The Lallantop
Logo

किताबी बातें: गांधी ने किया धर्म परिवर्तन पर मुस्लिमों से ये कड़वी बातें कहीं?

विभाजन के एक महीने बाद आयोजित RSS की रैली में दिए गांधी के भाषण पर भी बात करेंगे कि आखिर गांधी ने क्या कहा था?

ये किताबी बातों का 25 वां एपिसोड है. आज के एपिसोड में बात करेंगे पीयूष बबेले द्वारा लिखी गई किताब 'गांधी: सियासत और सांप्रदायिकता'. इस किताब में जिक्र है साल 1921 में हुए मोपला विद्रोह पर गांधी की प्रतिक्रिया का. विभाजन के एक महीने बाद आयोजित RSS की रैली में दिए गांधी के भाषण का. देखें वीडियो.