पिछले 4-5 सालों से इमोजी का खूब इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन 2015 में ये कुछ ज्यादा ही फेमस हो गया. जिसके बाद 2015 में ही ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने इसे वर्ड ऑफ द ईयर चुना. और इमोजी हो गया डिक्शनरी में शामिल. डिक्शनरी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि 2015 में लोगों ने सबसे ज्यादा हंसते-हंसते रोने वाली इमोजी का यूज किया गया था.

'face with tears of joy' emoji
लेकिन वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की सबसे पुरानी इमोजी ढूंढ निकाली है. 1635 में इसका इस्तेमाल स्लोवाकिया के म्यूनिसिपल अकाउंट के दस्तावेज में किया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि स्लोवाकिया के स्ट्रजोव माउंटेन के पास एक गांव में एक वकील ने डॉक्यूमेंट्स का रिव्यू करते हुए अपने सिग्नेचर के साथ गोला बनाकर बीच में 2 डॉट देकर एक छोटी लाइन खींच दी है. जिसका आजकल हम यूज मुस्कराने के लिए करते हैं. इस हिसाब से इमोजी लगभग 400 साल पुरानी होगी.
स्लोवाकिया के नेशनल आर्काइव के प्रमुख पीटर ब्रिंजा कहते हैं कि मैं नहीं जानता कि यह स्लोवाकिया की सबसी पुरानी इमोजी है या नहीं. लेकिन यह स्लोवाकिया के ट्रेंचीन शहर की सबसे पुरानी इमोजी है.
इमोजी का चलन आया यहां से
इमोजी जापानी शब्द है. 1990 में जापान की डोकोमो-आई-मोड मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने टेक्स्ट मैसेज में इमोजी यूज करने की सुविधा दी थी. जापानी टेलीकॉम कंपनी डोकोमो के कर्मचारी शिगेताका कुरीता ने इमोजी को बनाया था. दिलचस्प बात ये है कि शिगेताका कुरीता न तो डिजाइनर थे और न कंप्यूटर इंजीनियर. उन्होंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी. जापान की डिक्शनरी में इमोजी को 1997 में ही शामिल कर लिया गया था. लेकिन ये पहली बार हुआ कि ऑक्सफोर्ड ने शब्द के अलावा पिक्टोग्राफ यानी चित्र को अपनी डिक्शनरी में जगह दी है.