The Lallantop

पढ़िए गौरव सोलंकी की कविता - मैं कोई उल्लेखनीय कवि नहीं था

मार्च में तो मैंने हथेली तक पर कविता लिखी

post-main-image
गौरव सोलंकी. कविताओं में प्रेम और सिनेमा में राजनीति लिखते हैं. कभी कविता में राजनीति भरी हो जाती है, तो कभी सिनेमा में भी प्रेम छलक आता है. गौरव सोलंकी अपनी फिल्म आर्टिकल 15 के लिए जाने जाते हैं. मुझे ये आखिरी लाइन लिखने के लिए गूगल की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि लल्लनटॉप में सौरभ द्विवेदी ने मेरा इंटरव्यू लेते वक़्त मुझसे पूछा था कि आखिरी फिल्म जो देखी हो उसके राइटर का नाम बताओ. मैंने झट से गौरव सोलंकी का अनाम आगे बढ़ा दिया. 2-3 सवालों के जवाब नहीं दे पाने के बाद ये जवाब सुनकर सौरभ द्विवेदी ने मुझसे कहा था, थोड़ी ट्रेनिंग की ज़रूरत है. आज उसी जवाब की कविता पोस्ट कर रहा हूं. पढ़िए गौरव सोलंकी की कविता - मैं कोई उल्लेखनीय कवि नहीं था.  

मैं कोई उल्लेखनीय कवि नहीं था

लेकिन कुछ लोगों को तो याद होगा ही कि

मैंने पुलिस के सायरनों

और खिड़की पर खड़े होकर कूदने का सोचने वाली लड़कियों के बारे में कविताएं लिखीं

मैंने केक की दुकान में काम करने वाले उदास लड़कों

और साहसी अपराधियों पर काफ़ी कुछ लिखा

और मैं अपना पलंग तोड़ देने और फिर बुनने के बारे में

और दिसम्बर के डर के बाद

गुलमोहर के फूलों से आने वाली उम्मीद के बारे में सोचता था

जब मैंने लिखा

कि औरतों के उघड़े कंधों के बारे में

कुछ भी अश्लील कहना मुमकिन नहीं है

उसके बाद सब ख़त्म होता गया

मार्च में तो मैंने हथेली तक पर कविता लिखी

जो मैंने तुमसे अलग होते वक़्त वादा किया था

कि नहीं लिखूंगा

फिर एक दिन मुझे सोते हुए

ठंडा लोहा महसूस हुआ अपने गाल पर

और मैं उठ बैठा

फिर तुम्हें फ़ोन भी किया था

जो मिला नहीं

और फिर मैं नौकरी पर चला गया

अप्रैल तक मैं ज़िंदा था

फिर मई में वो एक रेलवे स्टेशन था

जहाँ मैं भरभराकर गिर सा गया

जब मुझे यक़ीन हुआ

कि अब नहीं लिख पाऊंगा मैं कविता

शुरू से पता था यह तो मुझे

कि मेरी भी है एक मियाद

और हर कवि को एक गरम साँकल जैसे बजते हुए लम्हे के बाद

पूर्व कवि होना ही होता है

लेकिन मुझे उम्मीद करना सिखाया गया था

मैंने अपने बिस्तर के ऊपर लगे हुक में,

नाइंसाफ़ियों और चूमती हुई लड़कियों में ढूंढ़ी कविताएं

मैंने मनुष्यों पर भी भरोसा किया

पर वह गई तो लौटी नहीं