The Lallantop
Logo

तारीख: हजारों भेड़ों की मौत और केमिकल हथियार! इतना बड़ा रहस्य खुला कि लोग चौंक गए

America के पश्चिम में बसा यूटा राज्य. ये जगह न्यू यॉर्क और कैलिफोर्निया जैसे राज्यों की तरह चर्चित नहीं है लेकिन अपने भीतर कई खतरनाक रहस्य छिपाए हुए है. इन्हीं में से एक है - हजार से अधिक भेड़ों की अचानक हुई मौत का राज.

17 मार्च, 1968 की आधी रात. यूटा में स्थित एक सैन्य केंद्र के निदेशक, कीथ स्मार्ट के घर फोन की घंटी बजी. दूसरी तरफ थे यूटा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. बोड, जिनकी आवाज में गहरी चिंता झलक रही थी. उन्होंने बताया कि यूटा के स्कल वैली नाम के एक स्थान पर हजारों भेड़ें मृत पाई गई हैं. ये जगह उनके सैन्य केंद्र से मात्र 27 मील की दूरी पर थी. कुछ दिन पहले ही उनके केंद्र से एक विमान उड़ा था. क्या ये घटना उस उड़ान से जुड़ी थी? 
सेना ने साफ इंकार कर दिया, लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आई तो असलियत ने सबके होश उड़ा दिए. क्या था हजारों भेड़ों की मौत का रहस्य? जानने के लिए वीडियो देखें.