The Lallantop

बॉलीवुड में आज तक एक ही हॉरर फिल्म बनी है: राज़

फावड़े गिरने से भी डर लगता है. कांच फूटने से भी. डर लगता है, भूत खिड़की के कांच के पार से आप तक आ जाएगा.

post-main-image
बॉलीवुड में एक ही हॉरर फिल्म बनी है, राज़. इस फिल्म ने बताया कि डराया कैसे जाता है. फावड़े गिरने से भी डर लगता है. कांच फूटे तो भी डर लगता है. डर लगता है कि कोई भूत खिड़की के कांच के पार से आप तक आ जाएगा. इसके पहले की फिल्मों को मैं डरावनी नहीं मानता. और न बाद की. रामगोपाल वर्मा को बस शाबाशी देना चाहता हूं, उन्होंने सेब जैसी चीज से डराने की कोशिश की थी. उसमें मजा आया था. vlcsnap2010110214h42m20 इस फिल्म के पहले का कुछ डरावना याद करना चाहो तो मैं खुद को ब्लैंक पाता हूं. नब्बे में पैदा हुए हम लोगों के लिए ये फिल्म डर का पर्याय थी. शाम को रेडियो पर इसके रोमांटिक गाने बजते तो हम दहल जाते. जब फिल्म आई तो हर कोई इसी की बात कर रहा था. इसका मतलब ये नहीं कि नुक्कड़ों पर सयाने गिलौरी दबाए चर्चा करते. मतलब ये कि टाटपट्टी में निब पेन पोंकने से बचाते लड़के इसके बारे में बतियाते. हमने बुआओं को फुसफुसाते सुनाता था. हीरो लड़की को नंगा कर नदी किनारे प्यार कर रहा था. अफ़सोस ऐसा कोई सीन फिल्म में नहीं था. जो साथी फिल्म देख आए वो इसी के किस्सों से डराते. तब हमने ये मानने में ही भलाई समझी कि इससे डरवानी फिल्म नहीं बनी. और भूत से छुटकारा सिर्फ उसकी लाश को आग लगाकर पाया जा सकता है.
मुंबइया फिल्मों की ये बड़ी हार है. सबसे ज्यादा भूतों के किस्से हिंदुस्तान में सुनाए जाते हैं. यहां हर दूसरे आदमी ने चुड़ैल देख रखी होती है, तब भी यहां ढंग की भूतिया फिल्में नहीं बनती. भूतिया फिल्मों के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि वो डरा नहीं पाती. 
राज़ 2002 में आई थी. ये वो टाइम था जब 'दीवानगी', 'हथियार', 'बधाई हो बधाई' सरीखी फिल्में आती थी. कम कहे को ज्यादा समझना. डीनो मोरिया और बिपाशा बसु कुछ भी हो नए थे. फिल्म में हमने बिपाशा की चीखें सुनीं. जब वो चीखतीं तो आप कांप जाते. ये और बात है कि बाद में पता लगा वो उनकी चीखें थी ही नहीं. इस फिल्म की सबसे अच्छी बात थी इसका म्यूजिक. अगर कोई कह रहा है कि आदित्य धनराज ऊटी में है. तो म्यूजिक सुन लगता था कि ऊटी में ही बज रहा है. प्रोफेसर अग्नि स्वरूप को अगर पागल सरीखा दिखना था तो वो पागल दिख रहे थे. उनको देख लगता था, इस आदमी ने पक्का कुछ भूतों से दो-दो हाथ किए होंगे. एक और डरावनी चीज थी. मालिनी शर्मा. मालिनी फिल्म में भूत बनीं थीं.और भूत बनने के बाद जितना डराती थीं, भूत न होते हुए उससे कहीं ज्यादा डराती हैं. मालिनी शर्मा ने इस फिल्म में भूतों के लिए नया स्टैण्डर्ड तय किया था. मालिनी स्क्रीन पर बर्फ सरीखी दिखती थीं. ठंडी और डरावनी. जिससे हाथ चिपक जाए. या गटकने के फेर में गले को चिर्र कर दे. यही ठंडापन तब और डराता है, जब वो खिडकियों पर खाड़ी हो गर्म सिसकारियां लेती हैं. आदमी ये सोचकर सिहर जाए कि जितनी खतरनाक ये जिंदा लड़की है. मर कर भूत बनकर और कितनी खतरनाक हो जाएगी. Malini_Sharma_wdqct_Indya101(dot)com फिल्म में एक सीन है. जब फिल्म आई तो सबसे ज्यादा हल्ला उसी का मचा था, हमारी कजिन कही थी कि उससे डरावना सीन नहीं आया आज तक. डीनो मोरिया कार से जाते रहते हैं. बगल में बिपाशा बसु बैठी रहती है. अचानक पता लगता है वही तो भूतनी है. सड़ चुका हड्डियों वाला मुंह दिखता है. और गाड़ी पलट जाती है. भले अब उस सीन पर हंसी आए. लेकिन उस वक़्त देखकर कीक निकल गई थी. इस फिल्म का सबसे अच्छा गाना था. आपके प्यार में. ये बात हम तब भी कहने को तैयार थे, आज भी हैं, जिसे शक हो वो देख-सुन ले. https://www.youtube.com/watch?v=FNpV3DQWUf8 ये भी पढ़ें: बिमल रॉय: जमींदार के बेटे ने किसानी पर बनाई महान फिल्म 'दो बीघा ज़मीन' बाला: वह डायरेक्टर जो एक्टर्स की ऐसी तैसी करता है और वे करवाते हैं गैंग्स ऑफ वासेपुर की मेकिंग से जुड़ी ये 24 बातें जानते हैं आप! इंडिया का पहला सुपरस्टार, जिसने पत्नी की न्यूड पेंटिंग बनाई, अफेयर कबूले लैजेंडरी एक्टर ओम प्रकाश का इंटरव्यू: ऐसी कहानी सुपरस्टार लोगों की भी नहीं होती! जिसे हमने एडल्ट कचरा समझा वो फिल्म कल्ट क्लासिक थी गोविंदा के 48 गाने: ख़ून में घुलकर बहने वाली ऐसी भरपूर ख़ुशी दूजी नहीं अजय देवगन की फिल्मों के 36 गाने जो ट्रक और टैंपो वाले बरसों से सुन रहे हैं लोगों के कंपोजर सलिल चौधरी के 20 गाने: भीतर उतरेंगे रेशमा के 12 गाने जो जीते जी सुन लेने चाहिए! सनी देओल के 40 चीर देने और उठा-उठा के पटकने वाले डायलॉग! गीता दत्त के 20 बेस्ट गाने, वो वाला भी जिसे लता ने उनके सम्मान में गाया था गानों के मामले में इनसे बड़ा सुपरस्टार कोई न हुआ कभी धर्मेंद्र के 22 बेस्ट गाने: जिनके जैसा हैंडसम, चुंबकीय हीरो फिर नहीं हुआ वीडियो में देखिए फिल्म ज़ीरो की वो बातें, जिन्हें जानकर फिल्म देखने की चुल्ल उठेगी