The Lallantop

चचेरे-ममेरे भाई-बहनों के बीच शादी को लेकर हमारे धर्मग्रंथ क्या कहते हैं?

हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई, सभी धर्मों में करीबी रिश्तेदारों से शादी को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है

post-main-image
अलग-अलग समुदायों में विवाह की रस्में और नियम अलग-अलग हैं. कजिन-मैरिज को लेकर भी प्रावधान अलग-अलग हैं, हमारे देश में कजिन मैरिज को लेकर नियम और क़ानून तो हैं लेकिन धार्मिक आधार पर उनमें छूट है. (प्रतीकात्मक फोटो, साभार - इंडिया टुडे)
कॉन्सैंग्विन मैरिज यानी कज़न-मैरिज के बारे में ये हमारा दूसरा आर्टिकिल है. पहला आर्टिकिल आप इस लिंक के जरिए पढ़ सकते हो : चाचा-मामा के बच्चों से शादी के ये नियम आपको हैरान कर देंगे!