The Lallantop
Logo

सरकार अपने खर्चों के लिए पैसे कहां से जुटाती है?

सरकार को तमाम योजनाओं को चलाने के लिए रुपयों की जरूरत होती है. खर्चे कम नहीं हैं. पुल बनाने हैं, सड़कें बनानी हैं. सरकारी कर्मचारियों को वेतन देना है. पेंशन देनी है, वगैरह-वगैरह. पर इसके लिए सरकार के पास पैसा आता कहां से है?

सरकार को तमाम योजनाओं को चलाने के लिए रुपयों की जरूरत होती है. खर्चे कम नहीं हैं. पुल बनाने हैं, सड़कें बनानी हैं. सरकारी कर्मचारियों को वेतन देना है. पेंशन देनी है, वगैरह-वगैरह.
पर इसके लिए सरकार के पास पैसा आता कहां से है? नादानी में ये ना सोच बैठें कि सरकार के पास तो मशीन है. वो खुद से नोट छाप के मनमुताबिक खर्चा करती रहती होगी. काश ऐसा होता, पर ऐसा है नहीं. सरकार की आमदनी के भी कुछ तरीके हैं. मसलन ये अलग-अलग टैक्स-सेस वगैरह से पैसा जमा करती है. 

तो इस वीडियो में जानते हैं-

 -सरकार कर्ज कैसे लेती है?

-ये बॉन्ड्स, सिक्योरिटी और टी-बिल क्या चीजें हैं?