The Lallantop
Logo

दुनियादारी: ब्रिटेन को Falkland Islands को लेकर चिंता क्यों बढ़ गई, क्या एक और जंग होगी?

फ़ॉकलैंड और जिब्राल्टर की चर्चा क्यों शुरू हुई?

आज हम दुनियादारी में दो ऐसे इलाकों की चर्चा करेंगे, जिसपर ब्रिटेन ने दशकों से कब्ज़ा जमाया हुआ है. दोनों इलाके ब्रिटेन से हजारों किलोमीटर दूर हैं. एक के लिए तो भयानक जंग भी हो चुकी है. हम बात कर रहे हैं जिब्राल्टर और फ़ॉकलैंड आइलैंड की. जिब्राल्टर पर स्पेन दावा ठोंकता है. वहीं, फ़ॉकलैंड आइलैंड को अर्जेंटीना अपना बताता है. अर्जेंटीना ने तो यहां तक कहा कि हम फ़ॉकलैंड को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे. इस एलान के बाद ब्रिटेन ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है.