The Lallantop

ब्रह्मा ने दुनिया बनाई, पर ब्रह्मा को किसने बनाया?

क्या आप जानते हैं कि भगवान ब्रह्मा का जन्म कैसे हुआ? ब्रह्मपुराण में लिखा है ब्रह्मा के जन्म का ये दिलचस्प किस्सा.

post-main-image
सब जानते हैं कि इस सृष्टि को बनाया भगवान ब्रह्मा ने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रह्मा का जन्म कैसे हुआ? ब्रह्म पुराण के मुताबिक, ब्रह्मा एक विशालकाय सोने के अंडे से पैदा हुए थे. परम बुद्धिमान, परम ज्ञानी लोमहर्षण ने सृष्टि के बनने का वर्णन ब्रह्म पुराण में किया है. उनके मुताबिक, स्वयंभू भगवान नारायण ने कई टाइप की प्रजा पैदा करने की इच्छा से सबसे पहले जल बनाया और फिर जल में अपनी शक्ति डाल दी. जल का दूसरा नाम 'नार' है क्योंकि उसे भगवान नर ने बनाया है. हां तो भगवान ने जब जल में अपनी शक्ति डाली तो एक बहुत ही बड़ा, मतलब धरती-वरती से भी बहुत बड़ा सोने की आभा वाला अंडा प्रकट हुआ. लोमहर्षण जी ने कहा है, 'इसी अंडे से ब्रह्मा जी प्रकट हुए, ऐसा सुना जाता है.' स्रोत: ब्रह्मपुराण (गीताप्रेस, पृष्ठ 11)