बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies) को बनाया था हिमांशु राय (Himanshu Rai) ने. उनकी कहानी कोलकाता से शुरू होती है, जहां उन्होंने कानून की पढ़ाई की. फिर वो बैरिस्टर बनने के लिए लंदन चले गए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. लंदन में उन्हें थियेटर का कीड़ा लग गया. 1922 में उन्होंने कानून की पढ़ाई छोड़ दी और निरंजन पाल के नाटक 'द गॉडेस' में लीड रोल निभाया. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.