बैठकी के आज के पॉडकास्ट में आप सुनेंगे 'यू कैन विन' और 'लिविंग विद ऑनर' जैसी किताबों के लेखक शिव खेड़ा को. शिव खेड़ा एक भारतीय लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कंसल्टेंट हैं. उन्हें उनकी पुस्तक "यू कैन विन" के लिए जाना जाता है, जिसकी दुनिया भर में लाखों प्रतियां बिक चुकी हैं और कई भाषाओं में इसका अनुवाद भी किया जा चुका है. ये किताब पाठकों को प्रेरित और स्व-सहायता सलाह प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को व्यक्तिगत, पेशेवर और सामाजिक डोमेन सहित अपने जीवन के अलग अलग पहलुओं में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और सशक्त बनाना है.
कार धुलने से लेकर किताब लिखने तक शिव खेड़ा: Ep 02
बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कंसल्टेंट शिव खेड़ा को. एपिसोड में उनकी बातचीत हो रही है दिव्यांशी सुमराव से उनके जीवन के अलग अलग पहलुओं पर. एक समय कनाडा में गाड़ियों की सफाई करने वाले शिव खेड़ा जानिए कैसे बेस्ट सेलिंग किताब लिखते हैं. जानिए एपिसोड में अपनी किताबों के ज़रिए लाखों लोगो को प्रेरित करने वाले खेड़ा खुद कैसे और किन चीज़ों से प्रेरणा हांसिल करते हैं. जानिए एपिसोड में की अपनी किताब 'यू कैन विन' से लाखो युवाओं को प्रोत्साहित करने वाले शिव खेरा क्यों मानते हैं की हारना भी ज़रूरी है. इसके अलावा एपिसोड के अंत में शेव खेड़ा लोगों के भेजे हुए सवालों के जवाब भी दे रहे हैं.
बैठकी के इस एपिसोड में शिव खेड़ा अपनी किताबो को लिखने के पीछे की प्रेरणा के बारे में भी बात कर रहे हैं. साथ ही एपिसोड में शिव खेड़ा अपने जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर भी चर्चा करते हैं. जानिए कैसे शिव खेड़ा ने व्यक्तिगत विकास के लिए अपने सकारात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए लोकप्रियता हासिल की है. शिव खेड़ा की किताब 'यू कैन विन' में लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, नेतृत्व और पारस्परिक कौशल जैसे विषयों को शामिल किया गया है. खेड़ा की लेखन शैली किसी के जीवन और विकल्पों की जिम्मेदारी लेने के महत्व पर जोर देती है और वह व्यक्तियों को चुनौतियों से उबरने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए रणनीति और सिद्धांत प्रदान करता है.
शिव खेड़ा एक लेखक होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उन्होंने भाषण दिए हैं और निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी निकायों सहित विभिन्न संगठनों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं. उनके भाषण और सेमिनार व्यक्तिगत विकास, नेतृत्व और सफलता के सिद्धांतों पर केंद्रित होते हैं.