The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: ये परिवार दुनिया में सबसे अमीर परिवार कैसे बना?

कैसा हो अगर असल जिंदगी में कोई रिची रिच जैसा हो. पर ऐसा है और सच है. अब उनके घर में कमोड सोने की है या नहीं ये नहीं पता. लेकिन जो पता है वो ये कि ये परिवार दुनिया का सबसे अमीर परिवार है.

एक कार्टून कैरेक्टर है नाम ‘रिची रिच’. इसी नाम का शो भी टीवी पर खूब चला था. अब उसमें रिची नाम का अमीरजादा होता है. उसके पास अकूत पैसा और प्रॉपर्टी होती है. खेलने के लिए स्टेडियम से लेकर सिनेमा हॉल तक, सब उसके घर में ही है. और लगभग हर चीज कमोड तक सोने की होती है. रिची के परिवार के संबंध अमेरिकी प्रेसिडेंट तक होते हैं. खैर, ये तो थी कार्टून कैरेक्टर की बात. कैसा हो अगर असल जिंदगी में कोई रिची रिच जैसा हो. पर ऐसा है और सच है. अब उनके घर में कमोड सोने की है या नहीं ये नहीं पता. लेकिन जो पता है वो ये कि ये परिवार दुनिया का सबसे अमीर परिवार है. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.