The Lallantop

अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' की फ़ोटो देखिए, असली कीमत पता है?

एक फिल्म की फीस के तौर पर अमिताभ को मिला था 'जलसा'

post-main-image
अमिताभ बच्चन और उनका घर जलसा (फोटो: आजतक)

अमिताभ बच्चन की जितनी चर्चा होती है, उतनी ही सुर्खियों में रहता है उनका घर या कहें कि उनका आलीशान बंगला ‘जलसा’. वही ‘जलसा’ जिसके बाहर अमिताभ बच्चन के हजारों फैन उनकी एक झलक पाने को जुटते हैं. वही जलसा, जहां 11 अक्टूबर को उनके 80वें जन्मदिन के दिन उनके चाहने वालों-उनके फैंस का जमावड़ा होता है. मुंबई के जुहू इलाके में अमिताभ बच्चन का ये दो मंजिला बंगला बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित घरों में से एक है. जानते हैं बंगले की खास बातें. 

जलसा का बगीचा (इंस्टाग्राम - अमिताभ बच्चन)
अमिताभ को फिल्म की फीस के तौर पर मिला था ‘जलसा’

आज जहां अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ रहते हैं, वो प्रॉपर्टी अमिताभ बच्चन को एक फिल्म की फीस के तौर पर मिली थी. फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एन.सी. सिप्पी ने बिग बी को फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के सफल होने पर ये बंगला दिया था. ये फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी.

इसके बारे में साल 2021 में खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बताया था. अमिताभ ने एक “चुपके चुपके” फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,

“तस्वीर में आप जो घर देख रहे हैं, वो प्रोड्यूसर एन.सी. सिप्पी का घर था.. हमने इसे खरीदा, फिर बेचा और फिर वापस खरीद लिया... दोबारा बनवाया... अब ये हमारा घर है जलसा.”

यहां खरीदने से अमिताभ का मतलब फीस के तौर पर जलसा का मिलना है.

अमिताभ के जलसा में हो चुकी है इन फिल्मों की शूटिंग 

अपनी उसी पोस्ट में अमिताभ ने बताया था कि जब जलसा एन.सी सिप्पी का घर था, तब वहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई थी.

यहां पर कई फिल्में शूट हुई हैं...आनंद, नमक हराम, चुपके चुपके, सत्ते पे सत्ता और भी कई..

इसके अलावा एंथोलॉजी फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म 'मुरब्बा' में अमिताभ के घर 'जलसा' को फिल्माया गया है.

कितनी कीमत है अमिताभ के बंगले ‘जलसा’ की?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में अमिताभ बच्चन के दो मंज़िला बंगले 'जलसा' की कीमत आंकी गई है 140 करोड़ के आसपास. हो सकता है कि ऊपर-नीचे भी हो. कुछ पक्के से कह थोड़े न सकते हैं.

‘जलसा’ शुरुआत में ‘मनसा’ कहलाता था

जब अमिताभ बच्चन ने इस प्रॉपर्टी को लिया था, तब इसका नाम 'मनसा' रखा था. बाद में इसका नाम बदलकर 'जलसा' किया. अमिताभ बच्चन ने अप्रैल 2021 में अपने ब्लॉग पर इसके बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था,

“मनसा.. जिसका नाम बदलकर जलसा हुआ था.. और जलसा के पीछे के लॉन, एक छोटे से लॉन, जिसे बाद में हासिल किया गया, का नाम मनसा रखा गया है.”

खबरें बताती हैं कि जलसा नाम एक ज्योतिषी के कहने पर रखा गया था.

लेकिन जलसा अमिताभ का मुंबई में मौजूद इकलौता घर नहीं है. एक और घर है. प्रतीक्षा. जुहू में ही है और जलसा से है बमुश्किल 5 मिनट दूर. पुराना घर. उनके पिता का घर. जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी होनी थी, तो प्रतीक्षा वाले घर से हुई थी.

वीडियो- ‘अमिताभ बच्चन को बकरी की आंत लगी है’ जैसी 9 फिल्मी अफवाहें देखिए