कुछ ट्वीट्स देखिए.
क्या है पूरा मामला
'इंडिया टुडे' की खबर के मुताबिक, आत्महत्या के पहले अमन बैंसला ने 35 मिनट का एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था. छह पार्ट में इस वीडियो को IGTV पर भी शेयर किया गया था. 'Last Truth' नाम से. इस वीडियो में अमन ने अपनी पूर्व बिजनेस पार्टनर नेहा जिंदल और हरियाणा के सिंगर सुमित गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगाए. अमन के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के व्यूज लाखों में हैं. वीडियो बनाने के बाद ही अमन ने फांसी लगा ली थी.29 सितंबर को अमन बैंसला जब ऑफिस से घर नहीं आए, तो परिवार वाले उनके ऑफिस पहुंचे. देखा तो वह अपने केबिन में लटके मिले. अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित कर दिया. अमन होटल और रेस्टोरेंट में टॉयलेट्रीज यानी प्रसाधन के सामान का कारोबार करते थे.
फेसबुक पर वीडियो बनाया
अमन बैंसला ने सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में कहा था-राम-राम जी, मेरा नाम है अमन बैंसला. पहले मैंने सोचा था कि वीडियो नहीं बनाऊंगा, लेकिन फिर मैंने सोचा कि सबके सामने ये वाली बात आनी चाहिए. हमारे चहेते आप सब लोग जानते होंगे, सुमित गोस्वामी सिंगर जो हैं, अभी उनका फिलिंग करके गाना आया. असल बात ये है कि इन लोगों ने ये (सुमित गोस्वामी) और इनकी वीडियो को-ऑडिनेटर हैं नेहा जिंदल करके. इन्होंने मुझे खूब ब्लैकमेल किया. इन्होंने मेरे से पैसे ऐंठे हैं, ब्लैकमेल करा, मेंटली टॉर्चर करा. इसके सारे प्रूफ मैं आप लोगों को दिखाऊंगा. ये साल है, जो 2020 और पिछला साल 2019. इसमें इन्होंने बहुत चीजें करी, कोविड हो गया, लॉकडाउन हो गया. इस वजह से ये वीडियो अब बन रही है, वरना ये बहुत पहले बन जाती. असल बात ये है कि ये जो नेहा जिंदल करके जो लड़की है, इसके पीछे ही इन्होंने क्लेश मचाए हैं. सुमित गोस्वामी और विपिन खत्री ने.वीडियो में उन्होंने आगे बताया-
2018 से मैं और नेहा जिंदल एक-दूसरे को जानते थे, हम लोग दोस्त थे. हमने होटल इंडस्ट्री का एक छोटा सा काम स्टार्ट किया था. बात ये हुई थी कि इनके फादर साहब ने पांच लाख रुपए इंवेस्ट किए थे. उन्होंने कहा था कि एक पर्सेट इंट्रेस्ट पर मैं लोन करवा देता हूं. मैं भी अपने घर से पैसे नहीं लेना चाहता था. लोन ही ढूंढ रहा था कि कहीं से मुझे मिल जाए. अगस्त 2019 में ये जो लड़की थी नेहा जिंदल, इसने हमसे खूब झूठ बोल-बोल के हमारे ऑफिस से चली गई. कई बहाने बनाए. मई 2019 में मैंने वर्ना की टॉप मॉडल गाड़ी ली थी. मैंने लोन पर ली थी. सात साल की EMI पर, वो थी इसके मदर के नाम पर.वीडियो में उन्होंने आगे कहा-
मैंने जिस सेविंग से ली थी, मैंने घर पर नहीं बताया था, क्योंकि ये नहीं था कि आगे जाकर दिक्कत होगी. कांड कर देगी. ये चली गई, तो मैंने गाड़ी मांगी. मैंने अपनी गाड़ी मांगी, तो इन्होंने कहा कि मुझे जरूरत है. इसके बाद मैंने कहा कि ठीक है, जो 17 हजार की EMI है, तुम भरो. जब अगले महीने से तुम गाड़ी दे जाओगी, तो हम EMI देंगे. लेकिन इसने सच नहीं बताया. इसने सुमित गोस्वामी का गाना बनाया, तो मैंने नाम पढ़ा. इसके बाद सुमित गोस्वामी के भाई अजित गोस्वामी से मिला. उनसे सच्चाई बताई. इसने (नेहा जिंदल) ने कहा कि मेरे पापा को 70 लाख का नुकसान हो गया है. बुरी हालत में हैं, रोड पर आने वाले हैं. इसके बाद मैंने 2.5 लाख रुपए दे दिए थे.अमन ने आरोप लगाया कि उन्हें रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. 10 लाख रुपए मांगे गए. अमन ने अपने वीडियो में कहा था कि जब सुशांत सिंह को न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो मुझे कैसे न्याय मिलेगा. अमन ने कहा था कि वो जीना चाहते हैं, लेकिन हालात ऐसे हैं कि उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है.
पुलिस का क्या कहना है?
अमन बैंसला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में रहते थे. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. एक वीडियो में अमन की मां को कहते सुना जा सकता है कि आप लोगों के दबाव की वजह से पुलिस ने केस दर्ज किया है. नेहा जिंदल और सुमित गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह आगे भी लोगों से समर्थन मांग रही हैं, जिससे उनके बेटे को न्याय मिल सके.
हालांकि बाद में परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया. परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
इस मामले में पुलिस से बात नहीं हो पाई है. जैसे ही पुलिस का वर्जन आता है, हम आपको जरूर बताएंगे.