एक्ट्रेस का पर्स चूहे ने कुतरा, मंत्रालय ने ध्यान दिया, इन पर कौन ध्यान देगा?
ट्वीट करो, तुम्हारा काम भी हो जाएगा.
निवेदिता सराफ. मराठी एक्ट्रेस हैं. हम पांच सीरियल याद है? उसमें 5 बेटियों के जो पापा थे. मिस्टर माथुर. यानी असल ज़िन्दगी में मराठी के बहुत फेमस एक्टर अशोक सराफ. निवेदिता उसकी पत्नी हैं. तो 25 सितम्बर को निवेदिता एक नाटक में हिस्सा लेने अपनी मंडली के साथ ट्रेन से सफ़र कर रही थीं. लातूर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास डिब्बे में. रात में अपने पर्स पर सिर रखकर सो गईं. आधी रात को किसी की चिंचियांहट से नींद खुली. देखा तो उनका पर्स चूहा कुतर गया था. वो भी पर्स का वो हिस्सा जो एकदम निवेदिता के चेहरे से सटा था. निवेदिता एकदम फायर हो गईं. उन्होंने तुरंत रेल मिनिस्ट्री और रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट दाग दिया. और थोड़ी ही देर में मंत्रालय ने एक्शन भी लिया. ट्वीट का जवाब दिया. साथ में मुंबई रेलवे शाखा को मामले की जांच करने को कहा. https://twitter.com/nivisaraf/status/780357308027113472 रेल मंत्रालय ने इतना फटाफट ट्वीट का जवाब दिया कि लोगों का मंत्री जी और मंत्रालय पर विश्वास फिर से पक्का हो गया. लेकिन बहुत सारे और मामले हैं जिन पर रेल मंत्रालय के विशेष ध्यान की ज़रूरत है. किसी एक सरकार की कमी गिनवाना हमारा मकसद नहीं है. सोशल मीडिया पर जब हमारे नेता लोग भी खासे एक्टिव हैं. हमको ये मौका मिला है कि हम सीधे अपनी बात उन तक पहुंचा सकें. इसलिए हम कह रहे हैं कि अगर इतना क्विक एक्शन लिया जा रहा है तो इन मामलों पर भी नज़रें इनायत की जानी ज़रूरी हैं. ये मामले अभी से लेकर पिछले कुछ सालों तक के हैं.