The Lallantop
Logo

तारीख: 'नर्क के दरवाजे' की क्या कहानी है? 50 सालों से जल रही आग की क्या कहानी है?

साढ़े तीन लाख वर्ग किलोमीटर में फैले ये वीरान रेगिस्तान के बीचों बीच आपको एक गड्ढा दिखाई है जिसमें आग की लपटें धधक रही हैं.

“वहां सब कुछ नारंगी था - ज़मीन, दीवारें, हर चीज़. ऐसा लग रहा था जैसे मैं मंगल ग्रह पर खड़ा हूं"

ये बयान दिया था -कैनेडियन शोधकर्ता, जॉर्ज कोरौनिस ने. जब साल 2013 में वो ऐसी जगह से लौटे, जिसे ‘नर्क का दरवाजा’ कहा जाता है. ऐसे ‘नाम’ अक्सर शॉक वैल्यू के लिए दे दिए जाते हैं. लेकिन फ़र्ज़ कीजिए. साढ़े तीन लाख वर्ग किलोमीटर में फैले ये वीरान रेगिस्तान के बीचों बीच आपको एक गड्ढा दिखाई दे. जिसमें आग की लपटें धधक रही हो. और कोई आपको बताए कि ये आग 50 साल से जल रही है. तो जाहिर है, दरवाजे और नर्क जैसे रूपक ठीक ही लगने लगेंगे. ये कहानी है, मध्य एशिया के देश तुर्कमेनिस्तान में मौजूद दरवाजा क्रेटर की. तो समझते हैं कि क्या है दरवाजा क्रेटर की कहानी? 50 सालों से कैसे जल रही है आग? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.