The Lallantop

वो ऐतिहासिक वीडियो, जो वीडियो की दुनिया में क्रांति लाया

यूट्यूब का आज जलमदिन है, वहां पॉर्न खोजने वालों को बधाई.

post-main-image
इंटरनेट यूज़ करने वालों में कोई विरला ही होगा जो यूट्यूब से अपरिचित होगा. दुनिया जहान की चीज़ों के वीडियो देखने का सबसे बड़ा ऑनलाइन अड्डा. गूगल के बाद दुनियाभर में सबसे ज़्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट. आज 12 साल पूरे हो गए इस पर पहला वीडियो अपलोड हुए. यानी 4383 दिन. 2005 में आज ही के दिन यानी 23 अप्रैल को रात 8.30 बजे के करीब यूट्यूब पर ‘Me at Zoo’ के नाम से पहला वीडियो अपलोड किया गया था. अपलोडर का नाम था जावेद करीम. ये यूट्यूब के को-फाउंडर थे. ये वीडियो सैन डिएगो के एक चिड़ियाघर में शूट हुआ था. हाथियों के झुंड के सामने शूट हुआ ये वीडियो 18 सेकण्ड का है. देखिए वीडियो क्रांति की नींव का पत्थर https://www.youtube.com/watch?v=jNQXAC9IVRw आइए आपको बताते हैं यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो कौनसे हैं. पहले टॉप 3 वीडियो पर एक नज़र 1. गंगनम स्टाइल सबसे पहले पायदान पर है कोरियन सिंगर साई का ‘गंगनम स्टाइल’. 15 जुलाई 2012 को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक लगभग 2 अरब 82 करोड़ लोग देख चुके हैं. यानी भारत की जनसंख्या के दुगने से भी ज़्यादा लोग. इस वीडियो के प्रति दीवानगी का ये आलम है कि यहां पर किए कई सारे कमेंट्स को भी हज़ार से ऊपर लाइक मिले हैं. भले ही गाने का एक शब्द भी समझ न आता हो फिर भी लोग पागल हैं इस वीडियो के लिए. https://www.youtube.com/watch?v=9bZkp7q19f0 2. सी यू अगेन दूसरे नंबर पर है अमेरिकन रैपर विज खलीफा और सिंगर चार्ली पुथ का कंबाइन कारनामा ‘सी यू अगेन’. ये गाना 2015 की एक्शन फिल्म ‘फ्युरियस 7’ के लिए बनाया गया था. अभिनेता पॉल वॉकर को श्रद्धांजलि देने के लिए. इसे इतना पसंद किया गया कि लगातार 12 हफ़्तों तक ये अमेरिका का टॉप गीत बना रहा. सिर्फ दो सालों में अब तक इसे लगभग 2 अरब 65 करोड़ लोग देख चुके हैं. ये पहला हिप-हॉप सॉंग है जिसने 2 अरब व्यूज का आंकड़ा पार किया है. शानदार गीत है. सुनिए. https://www.youtube.com/watch?v=RgKAFK5djSk 3. सॉरी टॉप 3 का तीसरा नाम है कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर का ‘सॉरी’. ये उनकी चौथी अल्बम ‘पर्पज़’ के लिए रिकॉर्ड किया गया था. ये एक प्रेमी की अपनी प्रेमिका के सामने माफ़ी के लिए लगाई गई गुहार है. इस माफीनामे को सारी दुनिया में बेइंतेहा पसंद किया गया. 13 देशों में हफ़्तों तक ये गाना टॉप पर बना रहा. इसका व्यू काउंट है 2 अरब 44 करोड़ लगभग. https://www.youtube.com/watch?v=fRh_vgS2dFE इंग्लिश गाने बहुत हो गए. अब आते हैं भारत में. देखते हैं भारत के टॉप 3 कौन से हैं. 1. नशे सी चढ़ गई पहले नंबर पर जो गाना है वो एक पिटी हुई फिल्म का है. पिछले साल रिलीज़ हुई थी यशराज बैनर की डिजास्टर ‘बेफिक्रे’. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी. लेकिन इसके एक गाने ने धूम मचा दी. अरिजीत सिंह का गाया ‘नशे सी चढ़ गई ओये’. रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बेफिक्री भरे डांस ने इसे सबसे ज़्यादा देखा गया हिंदी गाना बना गया. हालांकि ये बात अलग है कि इसके डांस स्टेप्स अंग्रेजी फिल्म स्टेप अप से हुबहू उठाए गए हैं. इसे अब तक लगभग 22 करोड़ 80 लाख लोग देख चुके हैं. https://www.youtube.com/watch?v=Wd2B8OAotU8&index=1&list=PLMRKdK25AuPVtUKMF2ROAZNKt0-t7iBJ0 2. काला चश्मा दूसरे नंबर पर काबिज़ है ‘काला चश्मा’. एक और फ्लॉप फिल्म का हिट नंबर. करण जौहर ने बहुत से पाप किए हैं, जिनमें से एक है ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्म बनाना. इसी फिल्म का ये गाना भारतीय दर्शकों ने बहुत पसंद किया. नेहा कक्कड़ और बादशाह ने गाया है. 22 करोड़ 51 लाख व्यूज के साथ ये ज़्यादा पीछे नहीं है ‘नशे सी चढ़ गई ओये’ से. उसे ओवरटेक भी कर सकता है. https://www.youtube.com/watch?v=k4yXQkG2s1E 3. धीरे धीरे से तीसरे नंबर पर हनी सिंह हैं (इस आदमी से पीछा नहीं छूटता). लेकिन सुकून की बात ये कि इनका कोई डांस नंबर नहीं, बल्कि एक सॉफ्ट रोमांटिक वीडियो इतना ज़्यादा देखा गया है. हृतिक रोशन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया ‘धीरे धीरे से’ नाइंटीज़ के हिट गाने का रीमिक्स है. ओरिजिनल कुमार शानू ने गाया था फिल्म आशिकी के लिए. खैर रीमिक्स वर्जन भी अच्छा लगता है. इसका सबूत यही है कि इसे 21 करोड़ 95 लाख लोग देख चुके हैं. https://www.youtube.com/watch?v=nCD2hj6zJEc चलिए अब आप भी इन सब वीडियोज़ को देख के इनके व्यू काउंट में बढ़ोतरी कीजिए. जियो चल रहा है न!
ये भी पढ़ें:

जिसने ‘आज मेरे यार की शादी है’ का म्यूजिक दिया, जमाना उसे चुटकी में भूल गया

इनके गाने गिटार पर बजा-बजाकर हिंदुस्तान में कितने इंजीनियर सिकंदर बन गए

बलम केसरिया तब होता है, जब उसे अल्लाह जिलाई बाई गाती हैं