The Lallantop

उस फ्रेंज काफ्का के 10 जादुई कोट्स, जिसको पढ़ के मार्केज़ नोबेल पा गए

क्या है वो Kafkaesque जिससे अनुराग कश्यप से लेकर मुराकामी तक इंस्पायर्ड हैं?

post-main-image
कम ही लोग प्रसिद्धि के उस शिखर तक पहुंच पाते हैं जहां पर न केवल उनके नाम पर, बल्कि उनके काम को भी समर्पित, एक संग्रहालय बन पाए. और उसमें से भी कम ही लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने लेखन के बल पर ये मुकाम हासिल किया हो.
फ्रेंज काफ्का उन्हीं कुछ गिनती के लोगों में से एक थे.
 फ्रांज काफ्का संग्रहालय प्राग में स्थित है जो काफ्का को समर्पित है. संग्रहालय में काफ्का की कई किताबों के प्रथम संस्करण, काफ्का द्वारा बनाए गए चित्रों, उनकी डायरी और उनके लिखे अक्षरों को प्रदर्शित करता है.

फ्रेंज काफ्का संग्रहालय प्राग में स्थित है जो काफ्का को समर्पित है. संग्रहालय में काफ्का की कई किताबों के प्रथम संस्करणों, काफ्का द्वारा बनाए गए चित्रों, उनकी डायरी और उनके लिखे मूल हस्तलेखों की प्रदर्शनी है.

लेकिन ये सब हासिल करने से पहले ही वो मौत के आगोश में जा चुका था. उसे टीबी हो गया था और खा नहीं पा रहा था, और यूं उसकी मृत्यु का कारण भूख रहा था.
फ्रेंज काफ्का – जिसने अपने जीते जी अपना लिखा कम ही प्रकाशित करवाया और ज़्यादातर लिखा जला दिया. चालीस साल की उम्र में जब वो मर रहा था तो बचा हुआ सब कुछ अपने दोस्त मैक्स ब्रॉड को इस प्रॉमिस के साथ दे दिया कि वो ये सब जला दे.
लेकिन जब दोस्त ने काफ्का का काम देखा तो प्रॉमिस को इग्नोर कर उसके काम को छपवाना शुरू कर दिया. यह सिलसिला 1925 से 1935 तक चला.
'वह सुबह सोकर उठा और उसने देखा कि वो एक बड़े से कीड़े में बदल गया है.' दी मेटामोर्फोसिस का पहला ही वाक्य साहित्य में सदा-सदा के लिए अमर हो गया, और कितनी ही बहसों कितने ही रेफरेंसेज़ का कारण बन गया. (तस्वीर: medium.com)
'वह सुबह सोकर उठा और उसने देखा कि वो एक बड़े से कीड़े में बदल गया है.' दी मेटामोर्फोसिस का पहला ही वाक्य साहित्य में सदा-सदा के लिए अमर हो गया, और कितनी ही बहसों, कितने ही रेफरेंसेज़ का कारण बन गया. (तस्वीर: medium.com)

उधर काफ्का की अंतिम प्रेमिका डोरा के पास भी काफ्का का लिखा बहुत कुछ था. डोरा से भी प्रॉमिस लिया गया था, और डोरा ने भी नहीं माना. यूं काफ्का अपनी मृत्यु के बाद प्रसिद्धि की वो ऊंचाइयां छूते चले गए जो शायद ही कोई लेखक उनके बाद या उनसे पहले छू पाया हो.
इसका अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनके काम पर एक नई विधा की तैयार हो गई – काफ्काएस्क या काफ्कियूस्क/Kafkaesque
काफ्काएस्क शब्द का प्रयोग उन अवधारणाओं और परिस्थितियों के लिए किया जाता है, जो उनके लिखे, विशेष रूप से ‘द ट्रायल’ और ‘द मेटामोर्फोसिस’ की याद दिलाते हैं. एक काफ्काएस्क परिस्थिति में अक्सर भूलभुलैया की स्थिति से बचने का कोई स्पष्ट तरीका नहीं होता. यह शब्द उन वास्तविक जीवन की घटनाओं और परिस्थितियों पर लागू होने लग गया है जो जटिल, विचित्र, या अजीब हैं.
‘जादुई यथार्थ’ लिखने वाले नोबेल प्राइज़ विनर गेब्रियल गार्सिया मार्केज़ ने एक बार काफ्का के बारे में कहा था –
जब मैंने (काफ्का की) ‘द मेटामोर्फोसिस’ पढ़ी तब मैंने जाना कि ‘अलग तरह से’ भी लिखना संभव है.
पेंग्विन से प्रकाशित मार्केज़ की - हंड्रेड इयर्स ऑफ़ सॉलीट्यूड. (जादू और सच को मिला कर परोसने में मार्केज़ का कोई सानी नहीं. मार्केज़ यदि काफ़्का को नहीं पढ़ते तो शायद वैसा लिखने की उन्हें प्रेरणा नहीं मिलती, कि जैसा उन्होंने लिखा.)
पेंग्विन से प्रकाशित मार्केज़ की - 'वन हंड्रेड इयर्स ऑफ़ सॉलीट्यूड'. (जादू और सच को मिला कर परोसने में मार्केज़ का कोई सानी नहीं. मार्केज़ यदि काफ़्का को नहीं पढ़ते तो शायद वैसा लिखने की उन्हें प्रेरणा नहीं मिलती, कि जैसा उन्होंने लिखा.)

देखिए, मुझ जैसा काफ्का का डाई हार्ड फैन उसके बारे में लाखों पन्ने काले करने के बाद भी जो लिखेगा उसे अधूरा ही कहेगा. इसलिए इस इंट्रोडक्शन को यही पर विराम देते हुए आपको वो पढ़वाते हैं जिसके लिए ये पोस्ट लिखी है.
तो प्रस्तुत हैं काफ्का के 10 कोट्स...


# 1 - हर क्रांति भाप बन कर उड़ जाती है और पीछे एक नई नौकरशाही का कीचड़ छोड़ देती है.
Kafka - 1



# 2 - अपने सबसे बड़े ज़ुनून को पूरा करने में पूरी निर्दयता बरतो. 
Kafka - 2



# 3 - आपको अपना कमरा छोड़ने की जरूरत नहीं. अपनी मेज़ पर बैठे रहो और सुनो. बल्कि सुनो भी मत. बस प्रतीक्षारत रहो, शांत और अकेले रहो. कायनात खुद-ब-खुद बेपर्दा होकर अपने को तुम्हारे सामने प्रस्तुत कर देगी. उसके पास कोई और विकल्प ही नहीं है, वो तुम्हारे पैरों के नीचे उत्साह के साथ घूमने लगेगी.
Kafka - 3



# 4 - पुस्तक को हमारे भीतर जमे हुए समुद्र के लिए कुल्हाड़ी का कार्य करना चाहिए.
Kafka - 4



# 5 - ईश्वर अखरोट देता है, लेकिन फोड़कर नहीं. 
Kafka - 5



# 6 - जो सही है, उससे शुरू करो. न कि उससे, कि जो स्वीकार्य है.
Kafka - 6



# 7 - मरने की चाह ही दरअसल समझ की शुरुआत का पहला संकेत है.
Kafka - 7



# 8 - यदि आपके मुंह में भोजन है तो आपने फ़िलवक्त के सारे सवाल हल कर लिए हैं.
Kafka - 8



# 9 - तुम्हारे और दुनिया के बीच जो युद्ध हो रहा है उसमें दुनिया का साथ दो.
Kafka - 09



# 10 - मानव जाति का इतिहास एक यात्री द्वारा चले गए दो कदमों के बीच का अन्तराल है.
Kafka - 10



ये भी पढ़ें:

ओशो के ये 38 कोट्स या तो आपको पाग़ल कर देंगे या लाइफ बदल देंगे

फाईट क्लब के कॉफ़ी से कड़वे मगर नींद से जगा देने वाले 29 धांसू कोट्स

मनोहर श्याम जोशी की पुस्तक नेताजी कहिन के 30 कोट्स