उत्तराखंड के काकड़ीघाट में रहने वाले गौरव छिम्वाल ने UPSC 2025 में 564वीं रैंक हासिल की और अब IPS बनने जा रहे हैं. गौरव इससे पहले तीन बार प्रीलिम्स नहीं निकाल पाएं थें. ये उनकी चौथी प्रयास थी, जिसमें वो सफल रहें .गौरव से लल्नटॉप की रिपोर्टर श्रुतिका ने बात की हैं. क्या कहा उन्होनें जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.