The Lallantop

नागपुर हिंसा को भड़काने के पीछे आखिर किस मास्टरमाइंड का है हाथ? DCP ने सब बताया

Nagpur Violence: साइबर DCP लोहित मतानी ने खुलासा किया कि फहीम ने औरंगजेब विरोध प्रदर्शनों के वीडियो एडिट किए और वायरल किए.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने नागपुर हिंसा मामले में 4 FIR दर्ज की हैं. जिसमें फहीम खान नाम के एक शख्स को मास्टरमाइंड बताया गया है. साइबर DCP लोहित मतानी ने खुलासा किया कि फहीम ने औरंगजेब विरोध प्रदर्शनों के वीडियो एडिट किए और वायरल किए. अधिकारियों ने 230 से ज्यादा सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बैन लगाने का अनुरोध किया है. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.