आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने 3 अप्रैल को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बात की. उन्होंने इस विधेयक को लाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने विधेयक के चुनिंदा प्रावधानों पर गंभीर सवाल उठाए. जब वे बोल रहे थे, तो पूरा सदन उनकी बात ध्यान से सुन रहा था. यहां तक कि उनके भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सदन में मौजूद थे. उन्होंने क्या-क्या कहा, यह जानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें.