संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने वक्फ बिल पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं. जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका पुरजोर विरोध किया था. इस विधेयक का विरोध करने का कारण यह नहीं है कि इसे बीजेपी-एनडीए सरकार ला रही है. हम इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं. उन्होंने और क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.