वाराणसी के वरुणा ज़ोन के DCP, IPS चंद्रकांत मीणा को उनके पद से हटा दिया गया. उन पर वाराणसी गैंगरेप केस के दौरान कठोर कदम न उठाने के आरोप लगे थे. हाल में वाराणासी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केस के सिलसिले में आला अधिकारियों से बात की थी. अब मीणा को लखनऊ में DGP ऑफ़िस में अटैच करके वेटिंग में डाल दिया गया है. कौन हैं IPS चंद्रकांत मीणा? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.