यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (CSE 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा में 1009 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं. एक-एक कर सबकी कहानियां सामने आने लगी हैं. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले इकबाल अहमद (Iqabal Ahmad) ने UPSC 2024 परीक्षा में सफलता पाई है. उन्हें 998वीं रैंक मिली है. इकबाल अहमद के पिता मकबूल अहमद साइकिल पंक्चर की दुकान चलाते थे. पिछले दो सालों से स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उनकी दुकान बंद है. मंगलवार, 22 अप्रैल को घोषित नतीजों में इकबाल अहमद का नाम आया, तो पूरे घर में खुशी मनाई गई. मुश्किल हालात के बीच अपने सपनों को पूरा करने के लिए इकबाल ने कठिन मेहनत की है. उनकी पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.