उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी और कुर्की के आदेश पर दरोगा बनवारी लाल ने आरोपी की तलाश की बजाय न्यायिक अधिकारी को ढूंढना शुरू कर दिया. उन्होंने कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में अभियुक्त की जगह जज का नाम दर्ज कर दिया. मामले की शिकायत आईजी आगरा रेंज से की गई है. आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है. यह मामला अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत का है. इसमें चोरी और माल बरामदगी का आरोप है. देखें वीडियो.