20 नवंबर को जब उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आईं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस अफ़सर दो महिलाओं पर बंदूक ताने हुए दिखा. बताया गया कि महिलाएं स्थानीय वोटर्स थीं. अब एक संगठन ने इन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की घोषणा की है. वहीं, सपा की तरफ़ से महिला को सम्मानित करने की घोषणा की गई है. पिस्टल तानने वाले थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा थे. अब ‘ब्रह्मा समर्पित ब्राह्मण महासभा’ ने राजीव शर्मा को सम्मानित करने का एलान किया है. राजीव ने 'उग्र भीड़ को रोकने' की कोशिश की और अगर ऐसा ना होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.