The Lallantop

जूता चोरी की रस्म थाने तक कैसे पहुंची?

Bijnor में जूते चोरी की रस्म में बहस थाने तक कैसे पहुंची? जानिए पूरा मामला. देखिए वीडियो.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जूते चोरी की रस्म को लेकर मारपीट हो गई. मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया(Shoe Theft Ritual). जूते लौटाने को लेकर साली ने 50 हजार रुपये मांगे लेकिन उन्हें केवल 5 हजार रुपये मिले. बातचीत बढी और मारपीट पर जा कर खत्म हुई. शादी में क्या हुआ? दूल्हे ने क्या बताया? देखिए वीडियो.