राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में भारी टोल वसूली पर सवाल उठाया. संसद में मोदी सरकार ने बताया कि टोल टैक्स के जरिए सरकार ने कई हजार करोड़ रुपये वसूले, जो सड़क बनाने की लागत से ज्यादा है. बेनीवाल ने खराब सड़कों पर टोल वसूली का विरोध किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया कि टोल में रखरखाव शामिल है और फीस ट्रैफिक पर निर्भर करती है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए बेनीवाल ने टोल पॉलिसी की आलोचना की. सरकार ने लोगों से कितना टोल टैक्स वसूला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.