घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है. कुछ रोज़ पहले, एक टीम दिल्ली से मेरठ पहुंची थी. इसमें तीन लोग थे: सलमान, इमरान और समीर. ये लोग दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले हैं. मेरठ में इन्होंने दावा किया कि इनके पास एक ऐसी दवा है जिसे गंजे सिर पर लगाने और बाद में एक तेल लगाने से बाल उग आएंगे. मेरठ में इन्होंने दावा किया कि इनके पास एक ऐसी दवा है जिसे गंजे सिर पर लगाने और बाद में एक तेल लगाने से बाल उग आएंगे. इस दावे के साथ पूरे मेरठ में हफ्ते भर खूब प्रचार किया गया. फिर 15 दिसंबर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकत बैंक्वेट हॉल में दवा बेचना शुरू किया गया. दवा लेने के लिए भयंकर भीड़ लग गई. भीड़ क्या मानो पूरा जनसैलाब उमड़ आया. दवा लेने खड़ी इस लाइन में एक शख्स शादाब भी थे. दवा लगाने के कुछ ही देर बाद शादाब को सिर में जलन होने लगी. उन्होंने दवा बेचने वालों से शिकायत की तो तीनों ने उनके साथ पहले तो बद्तमीज़ी की, फिर बोले कि ये तो नॉर्मल है, जलन तो होगी ही. देर से ही सही लेकिन इसके बाद शादाब को समझ आया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. फिर शादाब ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई. पूरी ख़बर जानने लिए वीडियो देखिए.