कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. घटना शुरू होने के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर फैज़ान अंसारी ने एक वीडियो में कुणाल कामरा को ज़िंदा जलाने की धमकी देकर इस विवाद को और बढ़ा दिया है. फैज़ान ने कामरा पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, शिवसेना और बाल ठाकरे का अपमान करने का आरोप लगाया. रिपोर्ट्स का दावा है कि कामरा को 500 से ज़्यादा धमकी भरे कॉल आए हैं. क्या है पूरी अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.