The Lallantop
Logo

कंपनी के CEO ने पहले 70 लोगों को नौकरी से निकाला, फिर कुछ ऐसा किया कि सब बोले- ‘बॉस हो तो ऐसा…’

ये कहानी है कि OK Credit कंपनी के CEO हर्ष पोखरना की.

कल्पना कीजिए कि आपको नौकरी से निकाल दिया गया है और आपका पुराना बॉस आपको नई नौकरी खोजने में मदद कर रहा है. सुनने में अजीब लग सकता है कि लेकिन ऐसा भारत के बेंगलुरु में ही हुआ है. ये कहानी है कि ओकेक्रेडिट (OK Credit) कंपनी के CEO हर्ष पोखरना की. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.