The Lallantop

26/11 हमले के आरोपी Tahawwur Rana की अदालत से खास मांग, NIA कोर्ट ने क्या कहा?

2008 Mumbai Terror Attack के आरोपी Tahawwur Rana ने NIA कोर्ट से वकील को लेकर खास मांग की. ये कैसी मांग थी? वीडियो में जानें.

Mumbai 26/11 हमले के आरोपी Tahawwur Rana ने दिल्ली की NIA कोर्ट में खास मांग रखी. उसने कहा कि उसका वकील ऐसा हो, जो सिर्फ नाम और शोहरत के लिए केस ना लड़े. कोर्ट ने इस मांग को मंजूर किया और निर्देश दिया कि आरोपी का वकील मीडिया से बातचीत नहीं करेगा. तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप है. राणा का अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण किया गया है. राणा के मामले में कोर्ट में और क्या हुआ? जानने के लिए वीडियो देखें.