The Lallantop
Logo

धारा 498A पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की?

Supreme Court में 10 दिसंबर के दिन, IPC की धारा 498A के गलत इस्तेमाल (Misuse of IPC Section 498A) से जुड़े एक मामले की सुनवाई की. इस दौरान जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस एन.कोटीश्वर सिंह की बेंच ने कई महत्वपूर्ण टिप्पणियां की.

सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर के दिन, जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस एन.कोटीश्वर सिंह की बेंच एक केस की सुनवाई कर रहा था. मामला IPC की धारा 498A ( IPC Section 498A) के गलत इस्तेमाल से जुड़ा था. इस केस का नाम  ‘Dara Lakshmi Narayana and Others v. State of Telangana and Another’. क्या है पूरा मामला? सुनवाई के दौरान बेंच ने क्यों कहा कि कुछ महिला अपने पति और उसके परिवार को अपनी अनुचित मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर करने के लिए  IPC की धारा 498A का गलत इस्तेमाल कर रही हैं? देखिए वीडियो.