केए पॉल नाम के शख्स ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर की थी. इसमें मांग की गई थी कि देश में चुनाव के लिए बैलेट पेपर (Ballot Papers) का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और पीबी वराले ने की. याचिकाकर्ता केए पॉल ने सुनवाई के दौरान कहा कि चंद्रबाबू नायडू और वाईएस जगन मोहन रेड्डी जैसे नेताओं ने भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ पर सवाल उठाए थे. इस पर जस्टिस विक्रम नाथ और पीबी वराले ने कहा, क्या है पूरा मामला? देखिए पूरा वीडियो.