Karnataka Police ने वाइल्डलाइफ क्राइम के एक नाटकीय भंडाफोड़ में व्हेल (Sperm Whale) की उल्टी या एंबरग्रीस जब्त की है. इसे तैरता हुआ सोना भी कहा जाता है. कथित तौर पर उल्टी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. यह दुर्लभ पदार्थ कथित तौर पर तस्करी के लिए लाया जा रहा था. 10 गिरफ्तारियों, संदिग्ध गाड़ियों और नोट गिनने वाली मशीनों और एक खूफिया नेटवर्क से जुड़ी गहन जांच के साथ इस मामले ने तजुर्बेकार अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.