The Lallantop
Logo

विमान हादसों की ये नौ घटनाएं सोने नहीं देंगी

साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लैंडिंग के वक्त एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में 171 लोगों की मौत हो गई. आमतौर पर विमान यात्रा को सबसे सुरक्षित माना जाता है ऐसे में इस घटना के कई सवाल खड़े किए हैं. इस वीडियो में हम पिछले 5 सालों में हुए बड़े विमान हादसों पर एक नजर डालेंगें हैं.

साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (South Korea Plane Crash) पर भीषण विमान हादसा हुआ. रविवार, 29 दिसंबर की सुबह एक विमान लैंड करने के वक्त  दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान में कुल 181 लोग थे. इसमें 175 यात्री थे और 6 चालक दल के सदस्य. विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है. सिर्फ दो बचे, एक यात्री है और एक क्रू मेंबर. इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं. हवाई सफर को दुनिया में सबसे तेज और सुविधाजनक सफर माना जाता है. लेकिन हमने कई बड़े हवाई हादसे भी देखे हैं. इस वीडियो में हम पिछले 5 सालों में हुए ऐसे ही कुछ बड़े विमान हादसों (Plane Crashes in the Last 5 Years) की बात करेंगे.