उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. शुभम को पहलगाम में आतंकियों ने गोली मार दी थी. उनके परिजनों से मुलाकात के बाद योगी ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया. उनको उनके किए की सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की है.
कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले योगी, कहा, 'आतंकियों को उनके किए की सजा मिलेगी'
Shubham Dwivedi Kanpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की है. योगी ने कहा कि उनकी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.