The Lallantop
Logo

शाह बानो केस पर बन रही फिल्म से जुड़ेंगे इमरान हाशमी!

Shah Bano Case पर ब रही फिल्म में Yami Gautam के बाद अब Emraan Hashmi के जुड़ने की खबर है. देखिए पूरा वीडियो.

हाल में Shah Bano Case पर एक हिंदी फिल्म बनने की खबर आई. जानकारी मिली कि फिल्म में Yami Gautam लीड रोल में नज़र आएंगी. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है. अब अपडेट है कि Emraan Hashmi भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. क्या है शाह बानो केस? फिल्म इमरान हाशमी किस रोल में दिखेंगे? क्या है पूरी खबर? देखिए पूरा वीडियो.