The Lallantop
Logo

लेटेंट वाले समय रैना की पूरी कहानी, कॉमेडी छोड़कर शतरंज के बड़े खिलाड़ी बनना चाहते थे

Samay Raina के साथ कश्मीर का टैग जुड़ा है. उन्होंने इस पर चुटकुले भी बनाए हैं. उनके साथ बचपन का ट्रॉमा भी जुड़ा है. एक इंजीनियर जिसने 'ओपेन माइक' को चुना. कॉमेडी की और फिर शतरंज खेलने लगे.

समय रैना ने जब यूट्यूब पर शतरंज खेलना शुरू किया तो उनका काम चल निकला. हजारों लोग उनके लाइव स्ट्रीम से जुड़ने लगे. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी छोड़कर फुल टाइम चेस प्लेयर बनने का सपना देखा. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर उनके कुछ ऐसे चुटकुले वायरल हुए कि उनको ‘किंग ऑफ डार्क कॉमेडी’ का लेबल दे दिया गया. लेकिन उनकी कहानी इतनी भर नहीं है. वीडियो देखें.