The Lallantop

सलमान के गानों पर रील बनाने वाले फैंन को पुलिस ने क्यों पकड़ा?

UP की राजधानी Lucknow से बॉलीवुड एक्टर सलमान की तरह दिखने वाले Azam Ansari को पुलिस ने पकड़ लिया है. क्या जानकारी सामने आई? देखिए वीडियो.

सलमान खान की तरह दिखने वाले आजम अंसारी को पुलिस ने पकड़ लिया. आजम उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आते हैं. आए दिन वो सलमान के गानों पर वीडियो बनाकर, उन्हीं की तरह डांस और दिखने की कोशिश करते नजर आते हैं. आजम ने अपने पकड़े जाने की भी रील बना डाली. अब पुलिस ने उन्हें क्यों पकड़ा? क्या जानकारी सामने आई? देखिए वीडियो.