The Lallantop
Logo

Rishikesh: Rafting करते समय नदी में गिरा शख्स, हंसी के बीच ये क्या हुआ?

Rishikesh में Rafting के दौरान एक हादसा हुआ. एक युवक गंगा नदी में गिर गया, फिर आगे क्या हुआ? देखें वीडियो.

Dehradun के पटेल नगर के रहने वाले सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए शिवपुरी पहुंचे थे. इन सभी ने शिवपुरी से राफ्टिंग की शुरुआत की. जब राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के नजदीक पहुंची, तो तेज धारा के बीच फंस गई. यहां राफ्ट में सवार सागर नेगी गंगा नदी में गिर पड़े. इस पूरी घटना का वीडियो शूट होता रहता है, और जोर-जोर से हंसने की भी आवाज सुनाई देती है. पूरा मामला जानने के लिए यह वीडियो देखें.