Rajasthan Royals की एक और हार. टीम के स्टैंड-इन कैप्टन Riyan Parag के हिसाब से मिडिल ऑर्डर, जिसने Royal Challengers Bangaluru के स्पिनर्स की कुटाई ठीक से नहीं की. हालांकि उनके इस असेसमेंट से टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर खासे नाराज हैं. वो हैं वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और अमित मिश्रा (Amit Mishra). पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि रियान को अपनी टीम के सदस्यों पर सवाल उठाने से पहले अपने शॉट सेलेक्शन के बारे में सोचना चाहिए. सहवाग ने कहा कि राजस्थान के मिडिल ऑर्डर ने स्पिनर्स को ठीक-ठाक ही खेला. देखें वीडियो.