The Lallantop
Logo

सवालों के घेरे में SSC CGL टियर-2 का पेपर!

SSC CGL 2024 के Tier-1 एग्जाम का रिजल्ट पहले 5 दिसंबर को आया था. इस रिजल्ट को लेकर SSC पर धांधली के आरोप लगे थे. कहा जा रहा था कि ज्यादा कैंडिडेट्स होने पर कट-ऑफ मार्क्स गिराने के बजाय ज्यादा कर दिया गया है. इसके बाद SSC ने 17 जनवरी को Revised Result जारी किया था.

शुक्रवार 17 जनवरी को लल्लनटॉप पर SSC CGL 2024 को लेकर एक वीडियो अपलोड हुआ था. वीडियो में SSC CGL 2024 के Revised Result पर बात की थी. लेकिन कॉमेंट सेक्शन में कई स्टूडेंट्स के अलग-अलग तरह के सवाल थे. SSC के जारी किए नोटिस में तीसरे प्वाइंट को लेकर भी स्टूडेंट्स के सवाल थे. इसके अलावा सोशल मीडिया और हमारे पास मेल पर भी स्टूडेंट्स ने अपनी कुछ शिकायतें भेजी हैं. शिकायत है कि टियर 2 पेपर में कुछ ऐसे भी सवाल आए, जिनका सही ज़िक्र नोटिफिकेशन में नहीं था. कुछ टेक्निकल समस्याओं की बात भी सामने आई, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स का काफी समय खराब हो गया. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.