ब्राहिम लोदी और राणा सांगा के बीच ठनी हुई थी. उनके बीच दो लड़ाइयां हुईं. घाटोली और धौलपुर की लड़ाई. दोनों में राणा ने लोदी की सेना को शिकस्त दी थी. इसी धौलपुर की लड़ाई में तलवार के वार से उन्हें एक हाथ खोना पड़ा. पैर में भी एक तीर लगा, जिससे वे घायल हो गए. लेकिन जीत राणा सांगा की हुई. इसके बाद बाबर ने कैसे भारत में एंट्री ली, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड?