वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की कवायद जल्द ही शुरू होने वाली है. यह बात निर्वाचन आयोग और यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अधिकारियों के बीच हुई बैठक से निकलकर आई है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. इसके बाद इस मसले पर राजनीति तेज हो गई है. चुनाव आयोग के पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि इसमें वोटर लिस्ट में असामान्य रूप से ज़्यादा संख्या में नाम जोड़ा जाना, अप्रत्याशित रूप से हटाना शामिल है. इसके अलावा डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड के आंकड़े भी शामिल हैं. उन्होंने और किस बात को लेकर चुनाव आयोग को घेरा जानने के लिए देखें वीडियो.