संसद परिसर में होना वाला हंगामा थम ही नहीं रहा है. विपक्ष के बाद आज सत्ता पक्ष भी पोस्टर ले आया था. प्रियंका गांधी की अगुवाई में विपक्ष के पोस्टर लिखा था- 'देश नहीं बिकने देंगे'. मुद्दा था अडानी का. तो सत्ता पक्ष की ओर से भी पोस्टर के जवाब में पोस्टर आया. पोस्टर पर एक ओर सोनिया गांधी की तस्वीर थी तो दूसरी ओर जॉर्ज सोरोस की और पोस्टर पर लिखा था- सोरोस से तेरा रिश्ता क्या है? ये रिश्ता क्या कहलाता है? और क्या कुछ हुआ आज संसद में जानने के लिए देखिए वीडियो.