जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चली गई. सूत्रों ने बताया कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब पहलगाम के बैसरन मैदान में वर्दी पहने आतंकवादियों के एक ग्रुप ने टूरिस्टों पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी से उनमें खलबली मच गई. घटनास्थल से कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें पीड़ित यात्रियों को रोते-बिलखते और चिल्लाते देखा जा सकता है. ऐसे ही एक टूरिस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. वह अपनी आपबीती बता रहा है. टूरिस्ट ने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.