The Lallantop
Logo

मौत से पहले आतंकियों से लड़े हुसैन की कहानी दिल जीत लेगी

कश्मीर अब Hussain को एक नायक के रूप में क्यों याद करेगा.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में निहत्थे पर्यटकों को बेरहमी से निशाना बनाया गया. इस बीच, स्थानीय घुड़सवार सैयद आदिल हुसैन शाह ने कथित तौर पर आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की, निर्दोष पर्यटकों की जान की भीख मांगी- और अपने साहस का प्रदर्शन करते हुए मारे गए. कश्मीर अब उन्हें एक नायक के रूप में क्यों याद करेगा. पूरी कहानी जानने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.