The Lallantop

'यू-ट्यूबर की लैंबोर्गिनी ने रौंदा...', अब घायल मजदूर ने क्या बता दिया?

Lamborghini hit and run labourers: पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और कार को कब्जे में ले लिया. मामला सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 का है. एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास लैंबॉर्गिनी कार से यह हादसा हुआ.

उत्तर प्रदेश के Noida में एक तेज रफ्तार Lamborghini स्पोर्ट्स कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. पुलिस ने दोनों घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. अब घायलों ने क्या बताया है, जानने के लिए वीडियो देखिए.