जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में एक युवा नौसेना अधिकारी विनय नरवाल और हैदराबाद में तैनात स्टेट आईबी अधिकारी मनीष नेगी की जान चली गई. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी. 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद उन्होंने पत्नी के साथ पहली बार कश्मीर जाना चुना. लेकिन सिर्फ छह दिनों में ही आतंकियों ने इस नवविवाहित जोड़े को हमेशा के लिए अलग कर दिया. इसके अलावा आतंकी हमले में हैदराबाद में तैनात इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के एक अधिकारी की मौत हुई है. मनीष रंजन भी आतंकियों की गोलीबारी की चपेट में आ गए थे. वह बिहार के रहने वाले थे. इस आतंकी हमले के बारे में इलाके में काम करने वाले स्थानीय लोगों ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.